🔴वीरेंद्र सिंह
🧿सिंहपुर (अमेठी) : इन्हौना में चल रहा दो दिवसीय दशहरा मेला रविवार को दंगल प्रतियोगिता के साथ संपन्न हो गया। दूसरे दिन लोगों ने मेले में जमकर खरीदारी की। शनिवार को शुरू हुए मेले में पहले दिन रामलीला का मंचन हुआ। सीता हरण से
शुरू हुआ मंचन रावण वध की लीला दिखाकर समाप्त हुआ। दूसरे दिन मेले में दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें, रायबरेली व अमेठी के कई पहलवानों ने हिस्सा लिया। जूनियर और सीनियर वर्ग की कुश्ती प्रतियोगिता के पश्चात विजेता पहलवानों की हौसला अफजाई की गई। दूसरे दिन भी मेलार्थियों
की भीड़ उमड़ी। खिलौने, घरेलू सामग्री और लकड़ी से बनी वस्तुओं की दुकानों पर खरीदारों की भीड़ रही। बच्चों ने झूला, ट्रेन और मौत का कुंआ देखने के बाद लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठाया। समापन अवसर पर आयोजक चौधरी वहाज अख्तर ने सहयोगियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर मो. लतीफ, मोहम्मद दबीर,
इन्हौना प्रधान प्रतिनिधि सरफराज अहमद, शमीम अहमद,तनवीर अहमद, इन्हौना थाना प्रभारी कंचन सिंह अपने थाने के उपनिरीक्षको सहित इस मौके पर मौजूद रही। मेले में भारी संख्या भीड़ दिखाई पड़ी
⭕इनसेट — इन्हौना मेले में प्रशासन व्यवस्था रही चुस्त दुरुस्त।
इन्हौना के चर्चित दशहरा मेले में प्रशासन प्रशासन की व्यवस्था काफी चुस्त दुरुस्त रही काफ़ी संख्या में फोर्स की तैनाती की गई थी दी जिसकी मानीटरिग इन्हौना थानाध्यक्ष कंचन सिंह कर रही थी मेले में कई उपनिरीक्षक एवं महिला कांस्टेबल और
पुरुष सिपाहियों की तैनाती के साथ एक बटालियन पीएसी भी तैनात की गई थी मेले में प्रशासन की व्यवस्था काफी चुस्त दुरुस्त रही।