🛑जी. पी. दुबे
संवाददाता
9721071175

🟥बस्ती 13 सितंबर आयुष्मान भव: कार्यक्रम का शुभारंभ भारत के माननीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा 13 सितंबर को वर्चुअल माध्यम से बटन दबाकर किया गया |
इस अभियान में सेवा पखवाड़ा आयुष्मान आपके द्वारा 3.0 आयुष्मान मेला आयुष्मान सभा आयुष्मान ग्राम,आयुष्मान नगरी वार्ड जैसे कार्यक्रम17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलाया जाएगा और आगे भी चलता रहेगा।

 

जनपद में इस कार्यक्रम का शुभारंभ जिला चिकित्सालय सभागार में मुख्य अतिथि सांसद हरीश द्विवेदी ,विधायक अजय सिंह ,अपर जिला अधिकारी कमलेश चंद्र द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया |
सांसद हरीश द्विवेदी ने ने कहा कि स्वास्थ्य सेवा का लाभ प्रत्येक लाभार्थी तक पहुंचना चाहिए माननीय प्रधानमंत्री जी का जन्मदिन के अवसर पर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक आयुष्मान भव: कार्यक्रम चलाया जाएगा |
उन्होंने बताया कि इस सेवा पखवाड़ा में स्वच्छता अभियान रक्त शिविर एवं मृत्यु के पश्चात अंगदान के लिए लोगों को प्रेरित किया जाएगा।इसमें लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाने के साथ बांटने का भी कार्य किया जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं हेल्थ एंड वेलनेस केंद्र पर किया जाएगा |
विधायक अजय सिंह ने कहा कि हम सबको यह संकल्प लेना चाहिए कि प्रत्येक लाभार्थी के पास इस योजना का लाभ पहुंचना चाहिए।
इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी आरपी मिश्रा,सीएमएस महिला पीके श्रीवास्तव, डॉ अजीत कुशवाहा, डीपीएम राकेश पांडे सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे |