डॉ शशि कांत सुमन
मुंगेर। 25 दिसंबर को प्रस्तावित मुंगेर के गंगा नदी में बन रहे रेल सह सड़क पुल के उदघाटन के लगाए जा रहे कयास के बीच सर्वदलीय संघर्ष समिति की एक आवश्यक बैठक किला क्षेत्र स्थित सीपीआई के कार्यालय में जिला सचिव दिलीप कुमार की अध्यक्षता में हुई। बैठक में राजद, कांग्रेस, सीपीआई, सपा, बसपा,आप एनसीपी, जाप, एआईएमआईएम के नेताओं ने हिस्सा लेते हुए एक स्वर से सड़क पुल के प्रस्तावित उद्घाटन तिथि पर सरकार और प्रशासन से पुर्नविचार करने की अपील की। इसके साथ ही मंगलवार को इस प्रकरण पर जिला पदाधिकारी से मिलने का निर्णय लिया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए सीपीआई के जिला सचिव दिलीप कुमार एवं संचालन करते हुए सपा जिलाध्यक्ष सह सर्वदलीय संघर्ष समिति के संयोजक संयोजक पप्पू यादव ने कहा कि सर्वदलीय संघर्ष समिति ना ही सरकार के विकास के किसी अवधारणा का विरोध करती है और ना ही सड़क पुल के उद्घाटन का। लेकिन संघर्ष समिति का मानना हैं कि आनन-फानन में सड़क पुल का उद्घाटन एक सरकारी षड्यंत्र प्रतीत हो रहा है। जिसका दुष्परिणाम मुंगेर की आम आवाम भुगतेगी। बैठक को संबोधित करते हुए राजद के प्रदेश महासचिव प्रमोद कुमार यादव एवं जाप के प्रदेश महासचिव फैसल अहमद रूमी ने कहा कि आखिर सरकार और प्रशासन के द्वारा आनन-फानन में अस्थाई लिंक बनाकर सड़क पुल के उद्घाटन आम जनता के जीवन से खिलवाड़ करने की साजिश है। क्योंकि सरकार और प्रशासन के इस हरकत से पुल के गुणवत्ता पर असर पड़ रहा है जिसके दूरगामी परिणाम होगे। वहीं एनसीपी के जिला अध्यक्ष जाबिर हुसैन एवं आप के जिलाध्यक्ष दिनेश सिंह ने कहा कि आधे अधूरे पुल के उद्घाटन की घोषणा निश्चित रूप से सरकार के मानसिक दिवालियापन का संकेत है। सरकार को इस फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए।
वहीं बसपा के जिलाध्यक्ष कपिलदेव दास एवं एआईएमआईएम के जिला संयोजक मोहम्मद खालिद सैफुल्लाह ने बैठक में एप्रोच पथ के निर्माण के दौरान ग्रामीण सड़क को बंद करने का मुद्दा उठाते हुए कहा कि पुल निर्माण के दौरान बांक, सूतरखाना, बनौधा सहित प्रभावित अंन्य गांव के रास्ते बन्द कर के ग्रामीणों के लिए काफी मुश्किल हालात पैदा कर दिया हैं। सरकार और प्रशासन को जन सुविधा के लिए रास्ते की व्यवस्था करनी चाहिए । बैठक को संबोधित करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मो शकील अहमद एवं वैश्य महासभा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शशि शंकर पोद्दार ने कहा कि वर्षों के संघर्ष का परिणाम के कारण मुंगेर के जनता के पुल का स्वप्न का स्वरूप धरातल पर आया है। लेकिन सरकार और प्रशासन के लोग अपनी पीठ थपथपाने के चक्कर में जनता को मौत के मुंह में पहुचाने की ठान ली है। सर्वदलीय संघर्ष समिति इसका विरोध करती है।
बैठक में राजद के पूर्व जिला अध्यक्ष मोहन यादव सपा के जिला उपाध्यक्ष रामनाथ राय, मीडिया प्रभारी मनोज क्रांति, एनसीपी के मो पप्पू, सीपीआई के सच्चिदानंद यादव, एआईएमआईएम के मोहम्मद आजम सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे ।