अब्दुल गफ्फार खान की रिपोर्ट
गोरखपुर(ब्रह्मपुर)
अखिलभाग्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विश्वमानवाधिकार दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता महाविद्यालय के सहायक आचार्य डा0अनूप कुमार सिंह ने कहा कि इस वर्ष विश्व मानवाधिकार दिवस का थिम असमानताओं को कम करना और मानव अधिकारों को आगे बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि समानता और गैर भेदभाव का सिद्धांत मानव अधिकारों के केंद्र में है। समानता का मतलब है समावेश और गैर भेदभाव यानि विकास के लिए असमानताओं को कम करना ही मानवाधिकार का सबसे अच्छा तरीका है। इस अवसर डा0 ब्रजेश मिश्र ने मानवाधिकार के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मानवाधिकार दिवस काफी अहम है खासकर कोविड 19 के बाद जिसने गरीबी को और गहरा किया है और असमानता और मानवाधिकार संरक्षण में खाई को बढ़ाया है। हालांकि बेहतर अधिक लचीला और टिकाऊ दुनिया का निर्माण करके इन खाली जगहों को भरना और मानवाधिकारों को आगे बढ़ाना संभव है। इस अवसर डा0अनिल श्रीवास्तव,माधव प्रसाद पांडेय ने भी अपना विचार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में वंदना चौरसिया,अंगद यादव,मुस्कान दुबे,लक्ष्मीना,अंजली गुप्ता,रिंकी गुप्ता,चम्पा प्रजापति,अंजली यादव,ओमसती,सिम्पी,अनीश,अन्तर्यामी,सुग्रीव,सूरज,अरविंद सहित अन्य शिक्षक एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।