🛑सरताज आलम अंसारी की रिपोर्ट

🟥बस्ती

ट्रैक्टर के नीचे दबने से चालक की मृत्यु
नगर बाजार बस्ती नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम फुलवरिया बरगाह की मोड पर अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलट जाने से उसके नीचे दबकर चालक बबलू की मौत हो गई।
ग्राम फुलवरिया निवासी 38 वर्षीय रामसूरत उर्फ बबलू ट्रैक्टर पर गांव के ही 19 वर्षीय चंदन व फुलवरिया वरगाह निवासी 55 वर्षीय राम रूप को बैठाकर खेत की जुताई करने जा रहा था। फुलवरिया वरगाह के मोड पर ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया।

ट्रैक्टर का चारों पहिए ऊपर हो गये। सीट के नीचे दबने से बबलू की मौत हो गई। राम रूप और चंदन गाड़ी से दूर जाकर गिरे शोर गुल सुनकर सत्यराम निषाद, कुणाल धर्मेंद्र काके सहित सैकड़ो लोग आ गए और घायलों को बाहर निकाल कर घरवालों को

सूचना दी सूचना पाकर समाजसेवी व पूर्व प्रधान नगर खास राम कृपाल यादव घायल बबलू को अपने निजी वाहन से जिला अस्पताल ले गए। डॉक्टर ने बबलू को मृत घोषित कर दिया और घायल राम रूप का जिला अस्पताल बस्ती में इलाज चल रहा है