मथुरा
✍️रिपोर्ट सत्येंद्र यादव

🔴मथुरा/ इंट लेकर जाने वाले ओवर लोड ट्रैक्टर ट्राली जानलेवा साबित हो रहे हैं। वर्षों यही सब चल रहा है। जिम्मेदार अधिकारी प्रभावी कार्रवाही करने से बच रहे हैं। छुटपुट कार्रवाही को छोड दिया जाए तो खतरनाक ढंग से ईंट ढोने वाले ट्रैक्टर ट्राली पर कोई बडी कार्रवाही नहीं हुई है।

सोमवार को ईंट ढोने वाले ट्रैक्टर ट्रोला की टक्कर से कार सवार की मौत हो गई। कोतवाल सुरीर अमरसिंह परमार ने बताया कि ओवरलोड ईटों से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली ने कार में टक्कर मार दी थी। जिससे कार चालक सुभाष की उपचार के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई है। ट्रैक्टर ट्रॉली को छोड़कर चालक परिचालक भाग खड़े हुए हैं। ट्रैक्टर को पुलिस ने कब्जे में ले लिया गया है।तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। सोमवार को मांट तहसील के नौहझील राया मार्ग उस समय हड़कंप मच गया जब टैंटीगांव अंडरपास के समीप अनियंत्रित ओवरलोड ईंटों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली ने कार में टक्कर मार दी। जिससे कार के परखच्चे उड़ गए और कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्रॉली भी पलट गई। जिसे चालक परिचालक छोड़कर भाग खड़े हुए। सूचना पर पहुंची सुरीर पुलिस ने घायल को सीएचसी मांट पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। उपचार के दौरान कार चालक ने दम तोड़ दिया। नावली निवासी योगेंद्र उर्फ सुभाष कार से राया से नौहझील की तरफ आ रहा था तभी टैंटीगांव अंडरपास के समीप नौहझील से राया की तरफ जा रही अनियंत्रित ओवरलोड ईटों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली ने कार में टक्कर मार दी। जिससे कार के परखच्चे उड़ गए व चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्रॉली भी पलट गई। जिसे छोड़कर ट्रैक्टर चालक परिचालक भाग खड़े हुए। वहीं सूचना पर पहुंची सुरीर पुलिस ने घायल सुभाष को सीएससी मांट भिजवाया। जहां प्राथमिक उपचार देने के बाद डॉक्टरों ने सुभाष को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां उपचार के दौरान सुभाष ने दम तोड़ दिया। ओवरलोड वाहनों का कहर इतना है कि इलाका पुलिस इन वाहनों पर कार्रवाई करने से कतराती नजर आती है। स्थानीय लोगों के मुताबिक इन ओवरलोड ईटों से भरे ट्रैक्टरों की स्पीड गति सीमा से भी ज्यादा होती है, जिससे कि हादसा होने का खतरा अधिकतर बना रहता है। ट्रैक्टर ट्राली खेती के काम में आने के लिए बनाया गया है।