🟥अमेठी: तिलोई(अमेठी)। थाना मोहनगंज के ग्राम अलाईपुर में रायबरेली अयोध्या मार्ग पर बरात से वापस आते समय अज्ञात वाहन की टक्कर से एक की मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल गए। पुलिस की मदद से सभी घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
रायबरेली जिले के कोतवाली महराजगंज के गांव पहरेमऊ में लड़की की शादी में शामिल होकर एक ही बाइक पर थानाक्षेत्र के कमलापुर मजरे राजामऊ निवासी मो.कलाम (24) पुत्र हनीफ, अमरीन बानो (14) राईता बानो( 26) व मो. नसीम (12) बरात में शामिल होकर अपने घर वापस जा रहे थे। अचानक अलाईपुर के पास अज्ञात वाहन की ठोकर से घटनास्थल पर नसीम की मौत हो गई जबकि अन्य बाइक सवार सभी गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सीएचसी तिलोई में भर्ती कराया हैं जहां सभी का उपचार जारी है। मामले में थानाध्यक्ष धीरेंद्र यादव ने बताया की जांचकर कार्रवाई की जायेगी। मृतक के शव को कब्जे में लेकर वैधानिक कार्यवाही की जा रहीं हैं।
🟠 अमेठी से वीरेंद्र सिंह की रिपोर्ट