मन्नान खां विद्यालय पर हुआ कार्यक्रम

🛑पनियरा ( महराजगंज )
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पनियरा इण्टरमीडिएट कालेज मन्नान खां विद्यालय पनियरा पर अखण्ड रामायण का आयोजन किया गया जिसकी पूर्णाहूति बुधवार को दिन में भंडारे के साथ समापन हुआ ।

भण्डारे में विद्यालय के समस्त छात्र / छात्राओ व शिक्षको ने प्रतिभाग किया । इस दौरान विद्यालय के प्रबन्धक आफाक आलम उर्फ सैफ खां ने उपस्थित छात्र / छात्राओ व क्षेत्रीय लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि विद्यालय में शुरू से ही वार्षिकोत्सव के अवसर पर अखण्ड रामायण का आयोजन 1972 से किया जाता है जो लगातार हर वर्ष उत्साहपूर्वक संम्पन्न कराया जाता है ।

अखण्ड रामायण कराने का मकसद यही है कि समाज मे एक अच्छा संदेश जाए कि इंसान चाहे किसी भी समाज का हो लेकिन सम्मान उसे सभी धर्मों का करना चाहिए । उन्होंने कहा कि विद्यालय के संस्थापक प्रधानाचार्य स्व० अब्दुल मन्नान खां ने समाज सेवा की नीयत से विद्यालय को खोला था स्व ० पिता के सपनो को साकार करने के लिए पिता के पदचिन्हों पर चल कर उनके सपनों को साकार करने का प्रयास करता हूँ ।

भण्डारे के आयोजन में प्रमुख रूप से मौजूद लोगों में विद्यालय के प्रधानाचार्य अफताब आलम खां , सभासद रामनरेश निराला , संजय निषाद , राजू पाल , रमजान अंसारी , अजमेर अंसारी , चन्दू प्रजापति , देवीदीन प्रजापति , जयनाथ प्रजापति , औसाफ़ आलम खां सोनू , रामनरायण सिंह , मो ० सैफ , सरफराज उर्फ लल्लू खां , केनू जायसवाल , डॉ सुरेश यादव , अरबे आलम , पूनम सिंह , उपदेश चौरसिया , शिवम जायसवाल , सुनील गुप्ता , अरुण पटेल , राजेश भारती , असलम अहमद अंसारी , जलालुद्दीन अंसारी , शैलेश पाल ,

रामललित ,एम पी सिंह , धर्मेन्द्र गुप्ता , पूनम सिंह , पुष्पा , माया वर्मा , गुफराना , नूरचश्मी , सैयदा गुफरान नूर , के के पांडेय आदि लोग सैकड़ो की संख्या में मौजूद रहे ।